अपराध
दो अज्ञात शव बरामद !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर मालवा थाना क्षेत्र के चितौरा मोड़ के समीप NH2 मे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद करते हुए विच्छेदन गृह भेज दिया है l पुलिस के अनुसार किसी वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हुई है l समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है l इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के सराय इदरीश चौकी चौराहे के पास नहर में बह रहे 40 वर्षीय अज्ञात युवक का पुलिस ने शव बरामद किया है l जिसकी पहचान नहीं हो सकती है l पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l