अपराध

दो किशोरी अरिंदिनदी में डूबी एक बची एक की हुई मौत

घिरोर मैनपुरी,राजबेटी पत्नी स्वर्गीय रामसेवक निवासी ग्राम कल्होर पंछा थाना घिरोर जिला मैनपुरी अपनी पुत्री कुमारी साधना उम्र करीब 15 वर्ष तथा रंजना उम्र 12 वर्ष तथा मनीराम पुत्र जगदीश निवासी गुलाबपुर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी के साथ खेत में काम करने के लिए जा रहे थे. पीछे से कुमारी मंसूरी पुत्री ब्रजमोहन निवासी ग्राम गुलाबपुर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी भी जा रही थी.अरेंद्र नदी में बने बांध को पार करते समय कुमारी मंसूरी का पैर फिसलने से नदी में गिर गई जिसे कुमारी साधना बचाने लगी वह भी नदी में गिर गई सोर मचाने पर मौजूद आस पास के लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, जिसमें कुमारी मंसूरी को सकुशल निकाल लिया गया,एवं कुमारी साधना पुत्री रामसेवक निवासी उपरोक्त की डूबने से मृत्यु हो गई. मैं निरीक्षक अपराध अजय सिंह मय हमराही फोर्स के मौके पर मौजूद हूं.आवश्यक विधिक वैधानिक कार्यवाही की जारही है घर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button