स्टंट का वीडियो बनाने का प्रयास, दो रूसी यूट्यूबर्स को गिरफ्तार

स्टंट (russian youtubers) का वीडियो बनाने का प्रयास कर रहे दो रूसी यूट्यूबर्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया वीडियो बनाने के लिए तारदेव इलाके में स्थित इंपीरियल (russian youtubers) ट्विन टावर्स में यूट्यूबर्स घुस गए थे। गिरफ्तार रूसी नागरिकों की पहचान रोमन प्रोशिन (33) और मक्सिम शचरबाकोव (25) के रूप में हुई है।
http://आकाशीय बिजली गिरने के बाद आपात लैंडिंग
गिरफ्तार यूट्यूबर 60 मंजिला इंपीरियल ट्विन टावर पर अपने करतब दिखा रहे थे। पहले भी दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दोनों रुसियों के खिलाफ भादंवि की धारा 452 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।
http://भारतवंशी अफसर को तीन महीने की जेल की सजा
पुलिस पूछताछ में बताया वे सीढ़ियों से जुड़वां इमारतों में से एक की 58वीं मंजिल पर पहुंचे थे। स्टंट करते हुए ऊपर से नीचे आने वाले स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते थे।
सुरक्षा कर्मियों ने स्टंट करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था।मुंबई पुलिस ने बारे में रूसी वाणिज्य दूतावास को सूचित कर दिया है।