मैनपुरी जिला से विचार सूचक समाचार पत्र से दो रिपोर्टर किया निष्कासित

Uttarpradesh:मैनपुरी जिला के ब्यूरो प्रमुख रामजी लाल गोस्वामी ने भोगांव से रिपोर्ट आलोक दुबे एवं किशनी के रिपोर्टर कुलदीप कुमार को आज निष्कासित करते हुए कहां है कि यह दोनों रिपोर्टर समाचार लेखन एवं संस्था को स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर विज्ञापन मैं उदासीनता पाये जाना तथा संस्था के प्रति सौहार्द पूर्ण व्यवहार का रवैया न अपनाते हुए इनको तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय समाचार पत्र उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित दैनिक विचार सूचक से पृथक किया जाता है.
यदि यह भविष्य में अपने को उक्त समाचार पत्र का पत्रकार बताते हैं, तो इनको फर्जी माना जाए और इनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए तथा किसी प्रकार की लेन देन करते हैं तो अवैध होगी उपरोक्त निष्कासित रिपोर्टर की संस्था के संपादक एवं ब्यूरो प्रमुख रामजीलाल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी , पूर्व में निष्कासन रिपोर्टर को चेतावनी भी दी गई है की तत्काल प्रभाव से मैनपुरी के ब्यूरो कार्यालय ब्यूरो प्रमुख रामजीलाल के पास अपना अपना प्रेस कार्ड जमा करा दें अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, बीरो प्रमुख रामजीलाल ने कहा कि हमारे समाचार पत्र विचार सूचक को अंधेरे में रखते हुए मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है,जो व्यक्ति संस्था के प्रति आस्था रखता हो और काम करता हूं उसका हमेशा सम्मान होगा हमें कार्ड धारक पत्रकारों की आवश्यकता नहीं है हमें और हमारी संस्था को काम धारक पत्रकारों की आवश्यकता है प्रेस कार्ड बनवा कर ब्लैक मेल करना या टोल टैक्स बचाने के लिए प्रेस कार्ड बनवाना वह सिर्फ अपने हित के लिए बनवाते हैं ऐसे लोगों से हमको सावधान रहना चाहिए या फिर तहसील में बैठकर अधिकारियों को पत्रकार बता कर दबाव बनाते हैं और पत्रकार के बता कर अधिकारी पर रोव जमा कर नाजायज फायदा उठाते हैं मैं इन लोगों के खिलाफ हूँ,इन के खिलाफ मुकदमा लिखना चाहिए मैं और हमारी संस्था अधिकारियों के साथ रहेगी अब नहीं कर पाएंगे फर्जी पत्रकार किसी को ब्लैकमेल उपरोक्त जिलाधिकारी मैनपुरी जिला सूचना अधिकारी मैनपुरी पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के संज्ञान में प्रस्तुत की जा चुकी है.