दो सगे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ किया दुष्कर्म
बांदा। साढे पांच माह पहले 22 अप्रैल को शाम 4 बजे शौच को गई अनुसूचित जाति की 23 वर्षीय युवती को दो सगे भाइयों सहित तीन युवक बोलेरो गाड़ी से उठाकर ले गए थे। बांदा शहर के पास एक मकान से युवती को पुलिस ने मुक्त कराकर बोलेरो गाड़ी कब्जे में ले ली। युवती का आरोप है कि आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन थाने से छोड़ दिया। पुलिस इससे इनकार कर रही है। दुष्कर्म, बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज कर युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती और उसके परिजनों के मुताबिक गांव के ही दो सगे भाइयों समेत तीन युवक उसे जबरदस्ती उठा ले गए थे। कई स्थानों पर अलग-अलग बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। युवती के पिता के मुताबिक वह थाना पुलिस से लगातार शिकायत करता रहा, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। अंतत: पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को बिसंडा थाना के एसआई हरिश्चंद्र शर्मा ने फोर्स के साथ बांदा शहर के कालूकुआं स्थित एक मकान में बंधक युवती को मुक्त कराया। घटना में इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी भी कब्जे में ली गई। मुक्त हुई युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर में हेराफेरी करके रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को भी पकड़ा था लेकिन उनको थाने से ही छोड़ दिया है। हालांकि थाना इंसपेक्टर ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। विवेचना सीओ बबेरू कर रहे हैं। उधर, बिसंडा थाना इंसपेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सगे भाई संजय व छोटा कुशवाहा पुत्रगण रामचरण (निवासी करबई, देहात कोतवाली) और शिवचरण के विरुद्ध धारा 344, 376 व 506 की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।