प्रमुख ख़बरें

दो दबंग युवकों ने मिलकर एक युवक की की मारपीट व मार पीट का बनाया वीडियो

घिरोर मैनपुरी,आपको बताते चलें कि टीटू पाल पुत्र हरगोविंद सिंह निवासी ग्राम रतवा थाना घिरोर जिला मैनपुरी शाम करीब 4:00 बजे अपनी बहन को उनके घर मधन छोड़कर अपने घर रतवा वापस आ रहा था.जब टीटू ग्राम गढ़िया के समीप अपने रास्ते पर मुंड़ा तो कुछ दूरी पर पहले से मौजूद अमन पुत्र सर्वेश व लालू यादव पुत्र महेश चंद्र निवासी नगला दानी थाना घिरोर जिला मैनपुरी पहले से मौजूद थे. उन्होंने मुझे रोक लिया व मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली फिर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे तो हमने गाली देने से मना किया कि मुझे गाली क्यों दे रहे हो तो कहने लगे की जा पहले हमारे लिए शराब का एक पऊआ लेकर आ मैंने कहा मेरे पास पैसे नहीं है तो मेरी जेब में हाथ डालकर देखने लगे मैंने इस बात का विरोध किया तो मेरे साथ दोनों लोग मारपीट करने लगे और मेरी मारपीट का वीडियो बनाया. मुझे उठा बैठक लगवाई व मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा अगर तूने इस बात को किसी को बताया तो जान से मार देंगे.यह दोनों लोग अमन पुत्र सर्वेश लालू पुत्र महेश चंद्र बहुत ही शातिर व दबंग किस्म के लोग हैं. हमारी कभी भी हत्या कर सकते हैं मैंने इस डर की वजह से इस बात को किसी को नहीं बताया.जब इन लोगों ने हमारी मार पीट का वीडियो वायरल किया तो हमारे घर वालों ने व रिश्तेदारों ने देखा तब हमसे पूछा कि ये लोग कौन हैं.जो तुम्हारी मार पीट का वीडियो वायरल कर रहे हैं .तब हमने अपने साथ हुई वारदात की पूरी घटना घर वालों को बताई जिसकी हमने आज घिरोर थाना आकर रिपोर्ट लिखवाई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button