उत्तर प्रदेश

नशे में भिडे़ दो सिपाही, जमकर हुई मारपीट

मैनपुरी: घिरोर में पुलिस के दो सिपाही आपस में भिड़े सिपाही दोनों शराब के नशे में थे नशा इतना था की उनको वर्दी का भी ख्याल नहीं रहा और दोनों ने खूब उत्पाद मचाया और आपस में खूब मारपीट की । दोनों सिपाहियों का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक की

मैनपुरी में दो आरक्षी बुधवार की देर शाम नशे में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट होती देख अफरातफरी मच गई। जानकारी होने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने जमकर फटकार लगाई। दोनों को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल कराया कराया। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
मामला घिरोर थाना क्षेत्र का है। यहां तैनात एक आरक्षी सुखवीर बुधवार की शाम को नशे में था। उसका एक साथी आरक्षी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दूसरा आरक्षी भी नशे की हालत में था। दोनों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई। आरक्षियों को झगड़ता देख परिसर में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। साथी कर्मियों ने काफी देर मशक्कत के बाद अलग किया।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक ने आरक्षियों से जानकारी ली तो दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। इसके बाद दोनों आरक्षी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इस घटना को लेकर सीओ कुरावली संजय वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक की ओर से झगड़े की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button