main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ
पीजीआई ओपीडी के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा
लखनऊ। लखनऊ पीजीआई के ई-ओपीडी संचालन कक्ष टेलीमेडिसिन के दो संविदा कमर्चारी की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इनमें यूरोलॉजी विभाग की डाटा एंट्री ओपेरटर आंचल और टेलीमेडिसिन ने सर्वर मैनेजमेंट का कर्मी आलोक है। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ओपीडी को बन्द करा कराकर सैनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही ओपीडी में पॉजिटिव आये कर्मचारियों के संपर्क में आए डॉक्टर और कर्मचारियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट रविवार की शाम तक आएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। कोरोना के चलते मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर पीजीआई प्रशासन ने 11 मई से टेलीफोनिक ई ओपीडी शुरू की थी।