प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत
गुरुग्राम । गुरुग्राम (suffocate) नगर निगम ने सेप्टिक टैंक व सीवर की सफाई पर मेनुअल सफाई पर बैन लगाया हुआ , काफी दिनों से बंद टैंक व सीवर में जहरीली गैस बन जाती है, काफी हादसे होते रहे है। 4 माह की बात करें हरियाणा के बहादुरगढ़ व फरीदाबाद में इसी तरह के हादसे (suffocate) हो चुके है। बहादुरगढ़ में एक कंपनी के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 4 लोगों की मौत हो गई थी।
गुरुग्राम में दो लोगों को सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतार दिया गया, जबकि वह दोनों सफाई का काम भी नहीं करते थे। नगर निगम के अलावा पुलिस की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है। कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने दोनों के शव को बड़ी समझदारी से बाहर निकाला और सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।