main slidepunjab
एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीईटी-4) के लीक होने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

Punjab:सीबीआई ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीईटी-4) के लीक होने के मामले में दो निजी लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जुड़े पांच ठिकानों चंडीगढ़ए मोहालीए हरियाणा और दिल्ली में छापे मारकर काफी सामान जब्त किया है। जब्त किए सामान में नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (एनवीआर) सीसीटीवी फुटेजए सर्वर लैपटॉप, पहचान किए गए उम्मीदवारों के सीपीयूए विभिन्न मोबाइल फोन और टीएफटी शामिल हैं। सीबीआई ने गिरफ्तार किए आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, हालांकि बताया गया है कि आरोपियों को शनिवार अदालत में पेश किया जाएगा।