uncategrized

मोहनलालगंज में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

लखनऊ -:  मोहनलालगंज पुलिस को रविवार देर रात बड़ी सफलता मिली, जब मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त कई जिलों में दर्ज दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित थे। इनकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।जानकारी के अनुसार, बीते 25 मार्च को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भैदुआ निवासी गंगाराम ने पुलिस को सूचना दी थी कि रात लगभग 11:45 बजे उनके मकान की छत पर कुछ लोगों की हलचल और फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जब वह छत पर पहुँचे तो वहां खून फैला हुआ था और पीछे के खेत में कुछ लोग एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जाते दिखे।

इस संबंध में थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था और घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों का गठन किया गया।जांच के दौरान दो आरोपियों—कमलेश और छोटू उर्फ रामचंद्र—के नाम सामने आए। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने इनकी गिरफ्तारी पर ₹25,000-₹25,000 का इनाम घोषित किया। 13 अप्रैल की रात चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी किसान पथ से पूरनपुर की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने कस्तूरबा मार्ग के पास घेराबंदी की।पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त काली मोटरसाइकिल से भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी।  घायल अभियुक्तों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलेश (55) पुत्र भगवानदीन और छोटू उर्फ रामचंद्र (35) पुत्र दीनबंधु, निवासी दम्मनबेलवा थाना सकरन, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।

इनके पास से दो देशी तमंचे, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस (.315 बोर), एक काली हीरो होंडा मोटरसाइकिल, एक आलानकब और ₹13,260 नकद बरामद हुए।कमलेश के खिलाफ लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी और बहराइच में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कुल 29 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि छोटू उर्फ रामचंद्र पर सीतापुर जनपद में 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह, व0उ0नि0 यशवंत सिंह, उ0नि0 साजिद अली, अनूप कुमार सिंह, संजय वर्मा, गुड्डू प्रसाद, राहुल पासवान, तथा कांस्टेबल दीपक तोमर, अमरजीत सिंह, राकेश जायसवाल, मोहम्मद आरिफ और शुभम शर्मा शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button