लखनऊ। आशियाना में शुक्रवार तड़के दूध सप्लाई करने वाले ट्रक की टक्कर लगने से रमजान (12) की मौत हो गई। वहीं, अलीगंज में बेकाबू वाहन की चपेट में आने से सुनील (25) ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। तेलीबाग झोपडपट्टी निवासी जावेद का बेटा रमजान सुबह कूड़ा बीनने के लिए जा रहा था। रमजान के साथ ममेरा भाई मीर हुसैन भी था। देवीखेड़ा के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे दूध कम्पनी के ट्रक ने रमजान को टक्कर मार दी। मीर हुसैन राहगीरों की मदद से रमजान को अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने रमजान को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद ने बताया कि विकासनगर आधारशिला काम्पलेक्स निवासी सुनील गुरुवार रात फल लेकर घर लौट रहा था। एलडीए सेक्टर-जी के पास बेकाबू वाहन ने सुनील को टक्कर मार दी। घायल को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार सुबह सुनील की मौत हो गई।