उत्तर प्रदेश

बकरी बाजार में सवा लाख रुपए कीमत में बिके दो बकरे  !

मैनपुरी –:  बेवर  कस्बा के इटावा रोड स्थित बकरी बाजार में लगनेवाला बकरी बाजार पूरे शवाब पर चढ़ने लगा है. मंगलवार को यहां सवा लाख  में दो बकरा बिके। मोहम्मद मुफीस निवासी सराय अगहत जनपद एटा बेवर के बकरी बाजार में यह बकरे लेकर आये थे। जिसका वजन लगभग एक एक क्विंटल है  मुफीस का कहना है कि रोजाना अपने बकरे पर 200 रुपये खर्च करते हैं. वहीं, अन्य खरीदारों का कहना था कि इस बार कीमत अधिक होने के कारण खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है.

शुक्रवार को बकरी बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी

वही बकरे खरीदने वाले भोगांव निवासी मानसिंह पुत्र भारत सिंह का कहना है हमने इन बकरों की खूबसूरती देख कर खरीदे हैं।ये बकरे टोटपरी नस्ल के हैं।हमे बकरे पालने का शौक है और अच्छी कीमत पर बिक्री कर देते हैं।बकरी बाजार में इतना दाम ऊंचा देख व्यापारी और लोग चकित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button