घिरोर के नगला बगिया खलियान में लगी आग,दो दमकल की गाड़ी रात से बुझाने का प्रयास में लगी अभी तक आग लगी हुई है
घिरोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के ग्राम नगला भगिया के खलियां न में रखे धान के पुआल की डेरी में अचानक आग लग गयी आपको बता दे की ग्राम गोधना निवासी विनोद व नवनीत नगला भगिया निवासी सोनवीर ने धान का पुआल को इकट्ठा कर के उसके ढेर को लगा रक्खा था इस पुआल को यह लोग फिरोजाबाद में चूड़ी कारखाने में सप्लाई में दिया करते थे चूड़ी कारखाने में यह पुआल गत्तो में नीचे लगाने के काम आता था इसमें आग लगने के बाद आनन फान न में पुलिस को सूचना दी गयी व दमकल की गाड़ी बुलाई गयी 9 घंटे की कड़ी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया जिसमे बताया गया की की धान का पुआल की क़ीमत लगभग तीन चार लाख के करीब होंगी आग इतनी भयंकर तरीके से लग गयी की सैकड़ो ग्रामीण मोके पर पहुंच गये तथा ग्रामीणों ने भी काफ़ी प्रयास किये ग्रामीण टेक्टर ला कर काफ़ी प्रयास किये जिसके बाद आग पर काबू पाया गया