उत्तर प्रदेश

अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटे दो बिजली के पोल

घिरोर मैनपुरी:घिरोर क्षेत्र के ग्राम लपगवां में मेन सड़क पर रात मे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली के दो पोल टूट गये जब पोल टूटे तो उनमें बिजली चल रहीं थी. लेकिन केबल पड़ी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टला दो दिन होने के बादभी बिजली बिभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया .ज़ब ग्रामीणों ने जे ई अजय यादव को कई बार फ़ोन लगाया लेकिन जे ई अजय यादव ने फोन उठाना मुनासिव नहीं समझा बिजली के पोल मेन रास्ते पर पढ़े है,जिनमे बिजली संचालित है. एक पोल प्राइमरी स्कूल मे पड़ा है जिसके कारण बच्चो को भारी डर सता रहा है.आये दिन बिजली बिभाग की लापरवाहीयों के कारण लोगो को परेशानी के सामना करना पड़ता है. प्राइमरी स्कूल मे बच्चे पड़ते है,जिसकी बिजली बिभाग को कोई खबर नहीं है बिजली बिभाग हादसे के इंतजार मे है बिजली बिभाग के कर्मचारी लोगो के फोन उठाना मुनासिव नहीं समझतेग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द पोलो को रास्ते दे हटाया जाये तथा बिजली बिभाग के कर्मचारियों पर अनदेखी करने पर कड़ी कार्यवाही की जाये बिजली बिभाग की लापरवाही के कारण लोगो की जान को खतरा है. जिसका निवारण किया जाये इस मोके पर संजीव मिश्रा, सानू मिश्रा, श्रीकांत, दिलीप कुमार, मानसिंह, रामसिंह, पप्पू कठेरिया, सुजान सिंह, रामबिलास, हरिविलास कठेरिया, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे, बिजली विभाग के जेई अजय यादव से जब जिला ब्यूरो चीफ राजेंद्र कुमार ने दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली के गिरे हुए पोल हमारे संज्ञान में नहीं थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button