उत्तर प्रदेश

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का दो दिवसीय दौरा: कुशीनगर और देवरिया में लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रमों की भरमार !

लखनऊ -: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर 15 और 16 मई को कुशीनगर एवं देवरिया जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया तथा कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया।15 मई की शाम मंत्री ए.के. शर्मा कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत कार्यालय मथौली पहुंचे, जहां उन्होंने नगर विकास विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।इसके बाद 16 मई की सुबह 8 बजे पडरौना में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। सुबह 10 बजे उन्होंने नगर पालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र स्थित निराश्रित पशु आश्रय गौशाला का निरीक्षण किया और वहां नगर विकास विभाग द्वारा संचालित नगरीय योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

दोपहर 12 बजे मंत्री ने बरवाराजापाकड़ स्थित गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गेंदा सिंह की मूर्ति का अनावरण किया और वहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया।इसके बाद अपरान्ह 3:30 बजे वे देवरिया जनपद के पथरदेवा पहुंचे, जहां शिव मंदिर परिसर में नगर पंचायत की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।अपरान्ह 4:30 बजे उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कनकपुरा में नगर पंचायत तरकुलवा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।दौरे के अंत में शाम 5:30 बजे मंत्री हेतिमपुर छठ घाट पहुंचे, जहां परास खाड़ तटबंध के सुरक्षात्मक कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही हेतिमपुर नगर पंचायत में पर्यटन विभाग की योजना के तहत निर्मित राम जानकी मठ का शिलान्यास भी किया।मंत्री के दौरे के दौरान दोनों जनपदों में नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा और स्थानीय विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button