punjabबडी खबरेंराज्य

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू

पंजाब:पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए विपक्ष ने भी पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि सत्र में इस बार विपक्ष को अपनी बात रखने का बहुत कम समय मिलेगा। रविवार को कांग्रेसए भाजपाए अकाली दल में से किसी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन माना जा रहा है कि विपक्ष की तैयारियों की झलक सोमवार को सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद ही दिखाई देने लगेगी।

हृदय रोग पर योग के प्रभाव का आकलन करेगा PGI

दोनों दिन सदन में हंगामा होने के पूरे आसार दिखाई देने लगे हैं। दो दिवसीय सत्र का पहला दिन केवल श्रद्धांजलि तक ही सीमित किया गया है और सभी विधायी कामकाज मंगलवार को होंगे। इस दौरान शून्यकाल और प्रश्नकाल को लेकर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पहले ही विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं कि सदन में पिछले सत्र के दौरान जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सका था, सरकार उनका जवाब इस सत्र में दे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button