मंदिर निर्माण रुकवाने पर दो समुदाय आमने-सामने
अलीगढ़ । अलीगढ़ (two communities) के बन्नादेवी इलाके में मंगलवार देर रात मंदिर का निर्माण रुकवाने पर दो समुदाय (two communities) आमने-सामने आ गए। मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे पक्ष की ओर से आप नेता भी पहुंचीं। इंस्पेक्टर बन्नादेवी राम कुमार सिंह ने बताया,”मंदिर की दीवार निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन मामला शांत करा दिया गया है।
मंदिर का निर्माण काम फिर शुरू करा दिया गया है।” इसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से विरोध प्रदर्शन बढ़ गया। पीएसी बल को तैनात करना पड़ा। मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद ही लोग शांत हुए। मंदिर का निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हुआ तो सुबह 10 बजे एक समाज के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
इसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य दोबारा शाम 4 बजे शुरू कराया गया। रात होने पर दूसरे पक्ष ने इसका विरोध दुबारा शुरू कर दिया। काम रूकवा दिया गया। उनके पक्ष में आप नेत्री और विधानसभा चुनाव लड़ चुकी मोनिका थापर भी पहुंच गई। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। सराय लाबरिया के नीलकंठेश्वर बगीची मन्दिर में निर्माण कार्य चल रहा है।
ये प्राचीन मंदिर है। यहां से विभिन्न धार्मिक आयोजन होते हैं। जिसके चलते हिंदू समाज की आस्था यहां से जुड़ी हुई है। आप नेत्री के पहुंचने के बाद हिंदुवादी नेता व भाजयुमो पदाधिकारी हर्षद ने मंदिर निर्माण दोबारा शुरू कराने की मांग रखी। हंगामा बढ़ते देख एसीएम प्रथम कुंवर बहादुर सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और लोगों के बीच नोंकझोंक हुई।