प्रमुख ख़बरें
दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों की बिजली के लट्ठे से हुई टक्कर दोनों की हालत नाजुक
घिरोर मैनपुरी:प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेंदर पुत्र हुकुम सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष,व अंकित पुत्र मनोज कुमार उम्र लगभग 14 वर्ष गांव राजपुर अंजनी थाना बिछबां जिला मैनपुरी अपनी मोटरसाइकिल नंबर UP84AN6910 पर सवार होकर जसराना रोड पर जा रहे थे, औंछा की तरफ से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर जसराना की तरफ जा रहे थे। जो नाहिल नगरिया गॉव के पास बिजली के लट्टे से टकरा गए। जिसमे दोनो के शरीर में काफी गहरी व कुछ खुली चोटें आयी हैं। मौके पर थानां पुलिस द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु सी एच सी गोधना घिरोर भिजवा दिया गया है दोनों लड़कों की हालत ज्यादा खराब होने पर घिरोर सी एच सी गोधना से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया