राज्य

कुरावली के नगला ऊसर में दो पछ आपस मे भिड़े !

कुरावली के ग्राम नगला ऊसर में पैसे को लेकर दो पछ आपस मे भीड़ गए। दोनों पछो के बीच मारपीट इस कदर हुई कि नौबत लाठी डंडो तक पहुच गई। जिसकी तहरीर ले कर दोनों पछ थाने जा पहुचे एक दूसरे की गलती गिना कर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र थमा दिया। दरहसल आपको बताते चले कि जनपद मैनपुरी के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र नगला ऊसर में दो पछो के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बड़ा की मामला घमासान तक पहुच गया। जिसे जहा मौका मिला उसने वहां पकड़ कर पीट लिया किसी के सर से खून तो कोई था बेहोश। थाना कुरावली पर थाना प्रभारी विनोद कुमार को जैसे ही तहरीर प्राप्त हुई पुलिस ने तुरंत सज्ञान लेते हुए दोनों का मेडिकल करने कुरावली सी एच सी पर भेज दिया। तो वही जाच भी प्रारम्भ कर दी, और कहा कि जो भी इस मार पीट में दोषी होंगे बक्शे नही जाएंगे।

क्या कहना है पहले पछ का

प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरी माँ मीरा बती घर पर अकेली थी विवेक के कुछ पैसे उधार थे जिसको लेने वो मेरे घर आया था। मेरी माँ के पास पैसे नही थे। जिसको लेकर उससे कहा सुनी हो गई और प्रदीप हमलावर हो गया और मेरी माँ को इतना मारा की वो अभी तक बेहोश है। उसके साथ और भी लोगो के नाम लेते हुए बताया कि विवेक, मुन्ने, पुत्र दुर्वाद सिंह और प्रमोद (दामाद दूसरे पछ का) ये सब साथ थे। इस पर पहले से ही 307 कि धारा में मुकदमा चल रहा है।

क्या कहना है दूसरे पछ का

तो वही दूसरे पछ विवेक ने आरोप लगाते हुए बोला कि में जब अपना पैसा प्रदीप से मागने उसके घर गया तो उसने देने से मना कर दिया और मुझे अपने घर वालो के संग मिलके लाठी डंडो से पीटा। मुझे इतना मारा की में लहूलुहान हो कर ज़मीन पर गिर गया। पुलिस को तहरीर दे दी है कुरावली हॉस्पिटल इलाज के लिए आए है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button