30 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
हलियापुर/सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन अंकुश के तहत हलियापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कुंटल लहन नष्ट किया तथा 30 लीटर तैयार अवैध शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला थाना क्षेत्र के डेरीआवा गांव का है।अवैध तरीके से मादक पदार्थ बनाने और बेचने की मुखबिरो द्वारा सूचना पर हलियापुर एसओ मो•अरशद खान ने दलबल के साथ डोभियारा गांव में छापा मारा मौके पर मौजूद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए सघन तलाशी में 3 कुंटल लहन तथा कंटेनरो में छिपाकर रखी गई 30 लीटर अवैध शराब बरामद हुई ।हलियापुर पुलिस ने पकडी़ गई लहन को नष्ट करते हुए पकड़े गए अभियुक्तो पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। थानाध्यक्ष मो• अरशद खान ने बताया कि दोनों अभियुक्तो के विरूद्ध 148/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 149/20 धारा 60 मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया की पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो की धरपकड़ जारी है।