हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत दो गिरफ्तार, नकली सुपारी व तम्बाकू बरामद
हमीरपुर। जनपद में मंगलवार को पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध असलहे और कारतूस के साथ तथा अवैध गुटखा में प्रयोग के लिये ले जा रही पचपन किलो अवैध सुपारी और तम्बाकू के साथ भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक उमापति मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी श्रीराम यादव पुत्र प्रभु यादव हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज है। इसे गांव के बाहर अवैध असलहा व कारतूस के साथ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शुक्ला व कान्सटेबिल जयप्रकाश ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा थाने के उपनिरीक्षक प्रभु राज सिंह, नंद किशोर यादव व कान्सटेबिलों ने ममना गांव निवासी शिवम दुबे पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चार पहिया वाहन में लदी 55 किलो सुपारी और तम्बाकू बरामद की गयी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ये नकली सुपारी व तम्बाकू है, जिसका इस्तेमाल गुटखा बनाने में होता है। बरामद सामग्री जब्त कर ली गयी है।