प्राइवेट चिकित्सक की गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को भेजा जेल

किशनी,दो माह पूर्व नगर के प्राइवेट चिकित्सक की झगड़े के दौरान मौत हो गयी थी।परिजनों ने पुरानी रंजिश में लाठी डंडों से पीटकर हत्या का आरोप लगाया था।पुलिस ने पांच नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने दो आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में जेल भेजा है।
भाकियू किसान के होली मिलन समारोह में जुटी किसानों की भारी भीड़,किसानों ने उठाया जबाबी फाग का लुत्फ
नगर के जटपुरा चौराहे पर ऊसराहार मार्ग पर 55 वर्षीय प्राइवेट चिकित्सक कालीचरन शाक्य पुत्र बहादुर सिंह परिवार सहित रहते हैं।चार जनवरी की रात उनका पड़ोसी दिनेश सविता पुत्र कढोरीलाल,शिवम सविता,चंदन सविता पुत्रगण श्रीकृष्ण,अंकुल व अंकित पुत्रगण दिनेश सविता से झगड़ा होने लगा।झगड़े के दौरान डॉ.कालीचरन शाक्य बाहर आकर तख्त पर बैठ गए।थोड़ी देर बाद वह तख्त से असहज होकर गिर गए और उनकी मौत हो गयी थी।चिकित्सक के परिजन उन्हें सैफई ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।मृतक के परिजनों ने शव का इटावा में पोस्टमार्टम कराया था।
मृतक चिकित्सक की पत्नी विनीता देवी ने आरोप लगाया था कि पड़ोसियों के विरुद्ध उन्होंने कुछ दिनों पूर्व अतिक्रमण करने की शिकायत की थी इसीलिये वह उनसे रंजिश मानते थे।उन्होंने पांच लोगों के विरुद्ध पति की लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस को घटना में गैर इरादतन हत्या के साक्ष्य मिले थे।रविवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने घटना में नामजद आरोपी दिनेश सविता पुत्र कढोरीलाल निवासी फरैंजी व शिवम सविता पुत्र श्रीकृष्ण निवासी किशनी चौराहा थाना किशनी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।