राज्य

बिजली तार चोरी मे दो आरोपी गिरफ्तार, जंगल से 43.1 किलो तार बरामद

हल्दौर-: प्राप्त समाचार के अनुसार थाना सिखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा निवासी सतेंद्र पंवार पुत्र सौदान सिंह द्वारा थाना हल्दौर में दी गई तहरीर में बताया गया कि अज्ञात चोरों ने ग्राम बल्दिया व मुकरंदपुर के जंगल में लगे लगभग 98 विद्युत पोलों से करीब 9.913 किलोमीटर लंबा बिजली का तार चोरी कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए हल्दौर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
                        जांच के दौरान दो संदिग्धों के नाम सामने आए सौरभ पुत्र मलखान सिंह, निवासी ग्राम पाडला, थाना किरतपुर, जनपद बिजनौर राजन उर्फ राजा पुत्र नरेश, निवासी मोहल्ला खत्रियान, रामलीला ग्राउंड, थाना कोतवाली शहर, जनपद बिजनौर दोनों आरोपियों को जिला कारागार बिजनौर से पीसीआर रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर थाना हल्दौर पुलिस ने ग्राम मुकरंदपुर के जंगल से चोरी किया गया 43.1 किलोग्राम बिजली का तार बरामद कर लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button