4 सेकेंड में ढह जाएगा (collapse)ट्वीन टावर,मलबा हटाने में लगेंगे 3 महीने
नई दिल्ली. दिल्ली से सटे नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. 28 अगस्त यानी रविवार दोपहर ढाई बजे ट्विन टावर को ध्वस्त ((collapse) कर दिया जाएगा. ट्विन टावर के गिराए जाने को लेकर उसके आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि बातों और व्यवस्थाओं का जायजा भी पुलिस और प्रशासन की ओर से लिया गया है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर इसका क्या असर पड़ेगा, इस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ अपनी राय और सुझाव दे रहे हैं.
इस मामले पर फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता से बातचीत की गई. उन्होंने इस ट्वीन टावर के गिराने से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान को लेकर कुछ सचेत किया है और आम लोगों को इन सभी निम्न बातों पर अमल करने का आग्रह भी किया है:
– इस बिल्डिंग के गिरने से होने वाली ध्वनि और वायु प्रदूषण से बहुत बीमारियां हो सकती हैं.-जिनको अस्थमा की बीमारी है वो ट्रिगर करेगा.-दिल की बीमारियों से ग्रसित लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और बढ़ सकती है. उनका रक्तचाप लेवल बढ़ सकता है.-इससे शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म बीमारियों से ग्रसित लोगों में लंग कैंसर तक होने की प्रबल आशंका है.-आसपास के लोगों को सलाह है कि वो उस दिन से लेकर अगले कुछ दिनों तक दरवाजे और अपनी सभी खिड़की बंद रखें.-स्थानीय या आसपास के लोग खुले में व्यायाम, योग आदि करने से बचें.-अगर जरूरत पड़ने पर घर से निकलना हो तो मास्क पहनकर ही निकलें.
बताते चलें कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और प्रशासन पूरी तरह से इसका मौका मुआयना कर रहे हैं. सब कुछ तैयारियों के बाद 28 अगस्त को इसको ध्वस्त करना तय है. ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी एडीफिस के डायरेक्टर और जेट डिमोलिशन के इंजीनियर के साथ पुलिस कमिश्नर ने मौके पर विजिट भी किया है और आसपास के इलाके का मुआयना भी कर चुके हैं.
बताया जाता है कि टावर को गिराने के लिए इमारत में 3,700 किलो विस्फोटक लगा दिया गया है. विस्फोट किए जाने के महज 4 सेकेंड के भीतर ढांचा पूरी तरह से ढह जाएगा. साथ ही ढांचे के गिरने के बाद इसके मलबे को साइंटिफिक प्रोसेस के लिए भेजा जाएगा.