main slide

फर्जी रिश्तेदार के नाम ट्रान्सफर कर दिये बीस हजार रुपये

किशनी,किशनी थाना क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी सचिन कुमार पुत्र राजकिशोर ने तहरीर दी कि तीन दिन पूर्व सुबह उनके मोवाइल पर किसी अज्ञात ब्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह उनका रिश्तेदार बोल रहा है। उसे आवश्यकता है इसलिये उसके खाते में फोन पे द्वारा बीस हजार रूपये भेज दो। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खाते में जब बीस हजार भेज दिये तब उनकी चेतना जागी कि उससे गलत काम हो गया। इसके बाद पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button