प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
BJP कार्यालय में बारी-बारी से ड्यूटी

चंडीगढ़ । हरियाणा (duty) में कुछ मंत्रियों की बेहद खराब परफॉर्मेंस मिलने से कुछ मंत्री राज्य भर में लोगों के बीच पहुंचने के बजाय हलकों तक ही सीमित (duty) होकर रह गए हैं। मंत्रियों के न मिलने को लेकर विधायक और BJP के वर्कर भी शिकायत कर रहे थे। मंत्रियों के लिए पब्लिक शेड्यूल के तहत BJP के कार्यालय में रोज 2 घंटे बारी-बारी से ड्यूटी देनी होगी।
http://दिसंबर की सर्दी फरवरी के मौसम जैसा अहसास
सीएम ने मंत्रियों को भी पब्लिक के बीच ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ मंत्री जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने भी नाराजगी जताते हुए सीएम को मंत्रियों की आउटरीच बढ़ाने के लिए के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सरकार बनाने के लिए जजपा से गठबंधन करना पड़ा। वहीं 2 साल में भी लोकसभा चुनाव भी होने हैं।