uncategrized

ट्रम्प ने बताया मोदी को अपना बेस्ट फ्रेंड

न्यू जर्सी । अमेरिका (best friend) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडियन कम्युनिटी से मिल रहे सपोर्ट के बारे (best friend) में चर्चा की। PM मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और भारत का मुझसे अच्छा दोस्त कोई नहीं है। सब चाहते हैं कि मैं इलेक्शन में खड़ा हो जाऊं। मेरी पॉपुलैरिटी ज्यादा है। मैं, प्रेसिडेंट कैंडिडेट पर किए जाने वाले हर तरह के पोल और सर्वे में आगे हूं।

हालांकि ट्रम्प ने चुनाव लड़ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। आरोप है कि ट्रम्प ने जब पिछले साल व्हाइट हाउस छोड़ा था, तब वो कई डॉक्युमेंट्स अपने साथ लेते गए थे। कई बड़े बॉक्स में यह डॉक्युमेंट्स मार-ए-लीगो ले जाए गए थे। इसके बाद से ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ट्रम्प और उनके करीबियों पर नजर रख रहीं थीं। अमेरिका में 2024 में प्रेसिडेंट इलेक्शन होने वाले हैं।

ट्रम्प ये चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने बात की। इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने कहा- मेरे चुनाव लड़ने से बहुत लोगों को खुशी होंगी, लेकिन कुछ लोग नाखुश होंगे। मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा। ट्रम्प ने कहा- भारत और PM मोदी के साथ मेरे रिश्ते खास हैं। हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं। वो कमाल के व्यक्ति हैं। बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। मेरे कार्यकाल में अमेरिका-भारत के रिलेशन सबसे ज्यादा मजबूत हुए हैं। इतने मजबूत रिश्ते न तो बाइडेन सरकार के साथ हैं और न ही ओबामा सरकार के साथ थे। अमेरिका में भी मुझे इंडियन कम्युनिटी से सपोर्ट मिलता रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button