main slideअपराध

ट्रक ने मारुति बलेनो में मारी पीछे से टक्कर !

कुरावली जी टी रॉड पर एटा की ओर से कुरावली आ रही मारुति बलेनो में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर। घटना में बाल बाल बची सवारियां, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना। मामला का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार। विशाल गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी इस्लामाबाद भट्टा, लक्ष्मीबाई मार्ग, मैरिज रोड, अलीगढ़ 25 जून रविवार के दिन कुरावली अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे कि ग्राम हटऊँ जीटी रोड पर ट्रक ड्राइवर ट्रक को तेज़ और लापरवाही से चलते हुए मारुति बलेनो में पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही किसी के चोट नही आई परन्तु कार पीछे से पूरी तरह डेमेज हो गई। जिसकी शिकायत विशाल गुप्ता द्वारा कुरावली थाने में की गई। सूचना मिलते ही तुरन्त थाना कुरावली पुलिस मौके पर पहुची और ट्रक सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लाई। मामले की जांच करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों गाड़ियों को थाने में जमा करा लिया और लिखा पड़ी कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button