main slideउत्तर प्रदेश

पिता की पिटाई से त्रस्त बेटी अपने भाई और भाभी के साथ पहुंची थाने

किशनी – बुधवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती थाने अपने भाई और भाभी के साथ पहुंची।पीड़िता ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को अपनी आपबीती सुनाकर कार्यवाही की मांग की है। युवती ने तहरीर में बताया कि उसके करीब पांच माह पूर्व एक लडके के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। वह अक्सर फोन पर उससे बात करती थी। पर घर बालों के समझाने और सख्त एतराज के बाद उसने उक्त प्रेमी से बात करना छोड दिया। इसके बाद भी उसके पिता,मां तथा भाई उसके साथ रोजाना गालीगलौज कर मारपीट करते हैं। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसके परिजन उसे करन्ट लगाकर उसे टॉर्चर करतेहैं।

लडकी के प्रेम सम्बन्धों से आहत हैं परिजन

पीडिता ने बताया कि उसने अपने पिता से कहा कि वह जहां चाहें उसकी शादी कर सकते हैं।इसपर पिता कहते हैं कि अब शादी नहीं उसकी जान लेंगे। इस मारपीट के बीच जब उसका बडा भाई और भाभी आकर बीच बचाव करते हैं तो उक्त लोग उनके साथ भी मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं। युवती के भाई ने बताया कि उनकी बहिन गलत नहीं है। इसीलिये वह तथा उनकी पत्नी उसका साथ देते है। इससे नाराज उनके पिता सारी जमीन उनके छोटे भाई के नाम करने की धमकी देते है। इन्स्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि प्रश्न लडकी के जीवन का है इसलिये वह लडकी के परिजनों को बुलाकर बात कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे। मामला सुलझता है तो ठीक अन्यथा पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button