अपराध
पुत्रवधू से परेशान महिला ने पुलिस से की शिकायत !
किशनी – ज्ञानदेवी पत्नी रामदास निवासी खिदरपुर ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि उनकी पुत्रवधू लक्ष्मीदेवी पत्नी नेकसे झगडालू किस्म की महिला है। आरोप है कि लक्ष्मी हर समय उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट को दौडती है। जब उनका बेटा नेकसे कुछ कहता है तो वह उसके साथ भी मारपीट को तैयार हो जाती है।