दोस्त के ब्लैकमेलिंग से परेशान शख्स ने काट लिया उसका प्राइवेट पार्ट (private part)

बरेली. यूपी के बरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के होटल में आपसी विवाद के बाद एक शख्स ने अपने ही दोस्त का प्राइवेट पार्ट (private part) काट दिया. गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की एक अश्लील वीडियो घायल युवक के पास थी. उस वीडियो के जरिए घायल युवक आरोपी को ब्लैकमेल करता था और उसके साथ कुकर्म करता था. इसी हरकतों से परेशान होकर आरोपी ने अपने ही दोस्त पर हमला बोलते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
घटना के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि एक होटल में 2 लोग लहूलुहान स्थिति में है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों आपस में दोस्त हैं. पहले दोनों के बीच आपस में कहासुनी हुई और उसके बाद एक युवक ने दूसरे का प्राइवेट पार्ट काट दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल युवक ने बनाई थी आपत्तिजनक वीडियो
मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों ही बरेली नगर निगम में संविदा कर्मचारी है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पहले वह घायल युवक के संपर्क में आया था. कुछ महीने पहले वह उसे एक होटल में ले गया और चोरी से उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में उसकी वीडियो बना ली. आरोपी का कहना है कि इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा और कई बार उससे पैसे भी लिए. शनिवार को दोनों होटल में मिले जहां आरोपी ने वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा. जिसके बाद विवाद बढ़ा और घायल युवक ने उसपर हमला कर दिया. जिसके बाद उसने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की तारीफ से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.