अपराध
शराबी पति की मारपीट से परेशान महिला ने दी पुलिस को तहरीर !
किशनी – थानाक्षेत्र के गांव कछपुरा महाोली निवासी सुमनदेवी पत्नी पप्पू शाक्य दने तहरीर दी कि उनका पति पप्पू पुत्र होरिका प्रसाद शाक्य रोजाना शराब पीकर गृहक्लेश करता है। आरोप है कि पप्पू अपनी पत्नी तथा बच्चों की मारपीट कर घर का सामान लेजाकर बेच आता है। जब पत्नी कुछ कहती है तो उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर घर से निकाल देता है तथा जान से मार कर पडोसियों को फंसाने की धमकी देता है।