पुत्रवधू के कारनामों से परेशान होकर सास ने दी पुलिस को तहरीर !
किशनी – शांति देवी पत्नी स्वर्गीय अजब सिंह शाक्य निवासी जवापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति को मरे हुए 18 वर्ष हो गए हैं। दो लड़के हैं जिनकी शादी हो गई है और उनके बच्चे भी है।आरोप है कि उनकी छोटी पुत्रवधू पूजा देवी पत्नी सुदेश झगड़ालू किस्म की औरत है। पूजा अपने नंबर से किसी से बहुत बात करती है और घर में मनमानी करती है। आरोप है कि 17 नवंबर करीब आठ बजे पूजा देवी ने अपने छोटे बेटे से मारपीट की। जब उन्होंने रोका तो गालियां देते हुए बच्चों को छोड़कर उनके साथ जमकर लात घुसो से मारपीट की जिससे उनके चेहरे पर चोटें आई।
गांव के लोगों ने उनको बचाया। पुत्रवधू के मायके से उसके पिता तथा अन्य लोग गांव उनके घर पर आए तो पूजा देवी ने मायके जाकर जंजीर बेच डाली और जब उन्होंने कहासुनी की तो पूजा ने कहा कि अब घर आकर बताऊंगी ।उन्होंने कहा कि वह स्कूल में बच्चों के लिए खाना बनाती हैं तथा घर पर एक खोखा में छोटी सी दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती हैं। उनकी पुत्रवधू खोखे का सामान भी निकाल कर अपने मायके ले गई।