अपराध
देवर की मारपीट से परेशान भाभी ने मांगी पुलिस की मदद

किशनी,किशनी थाना क्षेत्र के गांव रठेह निवासी प्रीती देवी पत्नी सुखवीर सिंह चौहान ने तहरीर दी कि वह अपने पति के साथ जयपुर रहती है। आरोप है कि उनका देवर सतीश पुत्र महावीर अक्सर उनके साथ मारपीट करता है। उन्होंने बताया कि रविवार को सतीश उनके दरबाजे पर आकर गालीगलौज करने लगा। मना करने पर उनके साथ लात घूंसों से मारपीट की। सतीश अपने मातापिता और उनके भाई जयप्रकाश के साथ भी मारपीट करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शराब पीकर मचाया उत्पात,पत्नी को घर से निकाला