गांव के तालाब की गंदगी व पानी का निकास न होने पर हो रही परेशानी

किशनी।विकास खंड की ग्राम सभा शमशेरगंज के गांव कछपुरा शमशेरगंज में स्थित तालाब के पानी के निकास की कोई समुचित व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पानी निकालने की मांग की है।
मैनपुरी के थाना घिरोर पुलिस ने की आपरेशन जागृत मिशन शक्ति अभियान की मीटिंग
ग्राम सभा शमशेरगंज के गांव कछपुरा शमशेरगंज के ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर बताया कि गांव में एक किनारे पर स्थित तालाब के पानी की निकास की कोई व्यवस्था न होने के कारण तालाब के आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने बताया की तालाब की सफाई न होने से तालाब का पानी अत्यंत गंदा और बदबूदार हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं ।उन्होंने बताया की तालाब के किनारे पर भगवान शिव का मंदिर है तो दूसरे किनारो पर गांव के सुरेंद्र सिंह,रमेश चंद्र,माखनलाल,डिप्टी सिंह,रामोतार तथा रामप्रकाश के मकान स्थित हैं। बरसात के दिनों में गांव का पानी तालाब में आकर इकट्ठा हो जाता है जिससे आसपास के घरों में पानी भर जाता है। तालाब के दोनों ओर की गलियां पानी से लबालब हो जाती हैं और लोगों का उन गलियों से निकालना दुश्वार हो जाता है। तालाब में पनपने वाले मच्छरों के काटने से डेंगू जैसी घातक बीमारियां फैलती है।उन्होंने मांग की की तालाब की अतिशीघ्र सफाई कराई जाए और तालाब के पानी के निकलने की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों को कोई परेशानी ना हो।प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुमार, विक्रम सिंह, विवेक सिंह, रिंकू सिंह, अजीत बाबू, सागर सिंह, सुनील कुमार तथा दलवीर सिंह थे।