अपराध
परचून की दुकान के पीछे सुरंग बना कर चोरी करने का प्रयास किया !
बिछवा – थाना पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने परचून की दुकान के पीछे सुरंग बना कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन अंदर जाकर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। कस्बा बिछवा निवासी शिव कुमार उर्फ विक्की सक्सेना पुत्र विनोद कुमार सक्सेना की परचून की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध। ग्रामीणों का आक्रोश कहा आखिर हाईवे की क्यों नहीं जल रही लाइट ।