राज्य

भीमराव अंबेडकर जयंती  पर बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम !

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर पुष्पांजलि, भंडारे एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने विधायक ओपी श्रीवास्तव के साथ महानगर स्थित शुभम गेस्ट हाउस में विवेकानंद पुरी वार्ड में बूथ संख्या 292 पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके उपरांत बूथ समिति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, बूथ अध्यक्ष अजय पांडे व शक्ति केंद्र संयोजक संदीप श्रीवास्तव बैठक में  उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके रास्ते पर चलने का आवाहन किया।  धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का निरंतर प्रयास है कि समाज में सबको बराबर का दर्जा मिले अंतिम पंक्ति तक बैठे अंतिम व्यक्ति को उसका हक मिले।

             भारतीय जनता पार्टी खाने में नहीं करके दिखाने में विश्वास रखती है और हमने करके दिखाया भी है।  बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता समाज के लोगों को बाबा साहब की विचारधारा के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा देता है। साथ ही भ्रम फैलाने वाले विपक्षी दलों के लोगों से सचेत रहने के लिए भी जागरूक  कर रहे हैं।

प्रातः भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ मध्य विधानसभा यहियागंज, मंडल 3 बूथ संख्या 76 में भीमनगर पार्क में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य उपविजेता रजनीश गुप्ता के साथ और एमएलसी मुकेश शर्मा ने गोमती नगर विस्तार में आयोजित कार्यक्रमों में पुष्पांजलि अर्पित की और भंडारे में क्षेत्रवासियों को प्रसाद और मिष्ठान वितरित किया।।
भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को हम उस महान विभूति की जयंती मनाते हैं, जिन्होंने 251 पन्नों और 1.5 लाख शब्दों का भारत का संविधान लिखा। भारत की सामाजिक, राजनीतिक और विधिक नींव को न केवल मज़बूती दी, बल्कि उसे मानवाधिकार और समता की भावना से सिंचित भी किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें स्नेह और श्रद्धा से ‘बाबा साहेब’ कहा जाता है। सिर्फ भारत के संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि एक युगप्रवर्तक चिंतक, समाज सुधारक, शिक्षाविद और दलितों के मसीहा भी थे। उनके योगदान से अभिभूत होकर सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न से नवाजा।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी जयंती पर 110 वार्ड, मंडलों पर जनप्रतिनिधि द्वारा प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्ठान वितरित किया गया । उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान में समता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता, न्याय और बंधुत्व जैसे मूलभूत सिद्धांतों को शामिल कर भारत को एक समावेशी राष्ट्र का स्वरूप दिया। उन्होंने संविधान सभा में कहा था—”हमारा संविधान केवल शासन की विधि नहीं है, बल्कि यह स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का दस्तावेज है।”
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रमों में  रमेश तूफानी, त्रिलोक सिंह अधिकारी,धनश्याम दास अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि,विजय भुर्जी, अभिषेक खरे, मधुबाला त्रिपाठी,नरेंद्र शर्मा, राजीव बाजपेई, अजय सोनकर, प्रशांत जायसवाल, मनोज गुप्ता, अनुराग साहू आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button