बडी खबरें
वाराणसी:गंगा आरती के दौरान मां हीराबेन को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद पूरा देश शोक में है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में गंगा सेवा निधि की ओर से उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का कल तड़के निधन हो गया. पीएम मोदी अपनी मां को अंतिम विदाई देने गांधीनगर पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां हीराबेन को कंधा दिया और मुखाग्नि दी. इस मौके पर पीएम मोदी के परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस मौके पर इकट्ठा होने के लिए मना किया गया था.