56वीं पुण्यतिथि पर कॉलेज संस्थापक को दी गयी श्रद्दांजलि

बेवर – भारतीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व0विजय सिंह यादव को उनकी56वीं पुण्यतिथि पर याद कर कॉलेज परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कहा गया कि विद्यालय की स्थापना एक पुनीत कार्य है।स्वर्गीय विजय सिंह यादव द्वारा पूर्व के समय में स्कूल की स्थापना कर पुनीत कार्य किया था। कॉलेज संस्थापक के पौत्र नीलेश यादव ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कॉलेज बन्द कराने तथा अपने हाथों में बागडोर लेने को लेकर कई तरह से प्रयास किये का रहे हैं |
लेकिन उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।अतिथियों द्वारा कॉलेज संस्थापक स्व0विजय सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सहित अनिरूद्ध यादव,पिंकू यादव, मनोज यादव,सतेन्द्र पाल एवं ग्राम के गणमान्य लोग मौजूद रहे।