मुंबई. महाराष्ट्र में आज तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में था और इसकी तीव्रता 3.5 बताई गई है. हालांकि अभी तक भूकंप ( झटके) के चलते किसी तरह के जाम-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर आया और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह के 5 किलोमीटर नीचे रहा.
वहीं महाराष्ट्र के अलावा तेलंगाना और कर्नाटक तक झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 255 किलोमीटर और नागपुर से 265 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. बता दें कि बीते रविवार को यानी कि 19 नवंबर की शाम को अरब सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप रविवार शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अरब सागर में आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी.
रविवार को नेपाल और जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बीते रविवार दोपहर पौने तीन बजे 3.9 और जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुबह साढ़े 11 बजे 2.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था.
जानें क्यों आता है भूकंप?
बता दें कि धरती की मोटी परत, जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है. ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं. इस दौरान कभी कोई प्लेट दूसरे प्लेट के करीब आती है तो कोई दूर हो जाती है. इस क्रम में कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती है. ऐसे में ही भूंकप आता है और धरती हिल जाती है. ये प्लेटें सतह से करीब 30 से 50 किलोमीटर तक नीचे हैं.
जानें कैसे करें बचाव?
अगर भूकंप आ जए तो सबसे पहले घर से बाहर निकलकर खुली जगह की तरफ भागें. यदि अगर आप घर में फंस गए हैं तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं. घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचा सकते हैं. भूकंप आने पर ऑफिस व बिल्डिंग की लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें. पेड़ व बिजली के खंभों से दूर रहें.