लचर व्यवस्था के चलते सदर अस्पताल में एक साथ चल रहा आम और डेंगू मरीजों का इलाज
सदर अस्पताल ( Sadar Hospital) में कार्यरत सीनियर एएनएम ने सिस्टम के प्रति नाराजगी जाहिर की. अस्पताल में डेंगू मरीज के लिए अलग से कोई वार्ड नहीं बनाया गया है. साथ ही यहां कर्मी की कमी है.वार्ड में डेंगू मरीजों ( Sadar Hospital) को भी रखा गया है.
मरीजों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में व्यवस्था लचर के कारण मरीजों की उचित देखरेख हो पा रही है. अस्पताल में भर्ती डेंगू से पीड़ित मरीज ने यहां भर्ती हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनका हाल जानने के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के पास समय नहीं है.
सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए एक बार जो डॉक्टर आया, वो फिर दोबारा नहीं आया. डेंगू मरीज या अन्य मरीज को ऑक्सीजन लगाने के लिए स्टॉफ नहीं है.
खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर के मीटर को लगाना पड़ता है. अस्पताल प्रबंधक मनीष प्रणय ने बताया कि सदर अस्पताल में अभी 18 डेंगू से पीड़ित मरीज भर्ती हैं.