दिल्ली

दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना हुआ और आसान !

दिल्ली – दिल्ली – गुरुग्राम होने से अब लाखों लोगों को रोजाना जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि बेनिटो जुआरेज़ मार्ग पर 1.2 किमी वाई (Y) आकार के आधुनिक अंडरपास के लोकार्पण से गुरुग्राम और दिल्ली के बीच आने-जाने वालों को अब जाम में नहीं जूझना पड़ेगा. लाखों लोगों का रोजाना समय बचेगा. उन्होंने दावा किया कि इस अंडरपास चालू हो जाने से हर साल दिल्लीवासियों का 18 रुपये करोड़ बचेगा.

वाई (Y) आकार के आधुनिक अंडरपास

मनीष सिसोदिया ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस अंडरपास को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अंडरपास चालू होने से अब लोग आराम से गुरुग्राम जा सकेंगे. पहले लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ता था. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का यह पहला ऐसा अंडरपास है जो Y शेप का है. ऐसा खूबसूरत अंडरपास बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को बधाई. इसका फायदा आसपास के लोगों को होगा ही लेकिन गुरुग्राम और दिल्ली वाले लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसे सुबह के वक्त गुरुग्राम से दिल्ली आने के लिए खोला जाएगा और शाम में दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए खोला जाएगा. इसके चालू होने से 2181 लीटर डीजल-पेट्रोल की बचत होगी. इसके अलावा प्रदूषण भी कम होगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button