उत्तर प्रदेश

शिक्षा माफियो के जाल मे फसे टेंट व्‍यवसायी ने पत्‍नी व3 बच्चो की हत्याकर खुद फांसी लगाकर दे दी जान,

मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपियों को हिरासत मे लेकर कार्यवाही में जुटी *जौनपुर-जनपद के मड़ियाहूं थाना कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में टेंट व्यवसायी ने नौकरी के नाम पर करीब ₹7लाख देने विद्यालय के प्रबंधक को देने के बावजूद भी नौकरी न मिलने परं जिंदगी से आजिज आकर आर्थिक तंगी की स्थिति में अपनी पत्नी व 3 बच्चो की निर्ममतापूर्वक हत्या कर खुद फासी लगाकर जान दे दी। इस हृदय विदारक घटनाक्रम की खबर लगते ही पुरे गांव मे सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली खबरों के अनुसार मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी नागेश विश्वकर्मा कठियांव मार्ग पर टेंट का व्यवसाय करता था’ इस पूरे घटनाक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक मौके से मिले साक्ष्य के क्रम में घटनास्थल से बरामद एक कॉपी में मृतक नागेश विश्वकर्मा ले लिखा है कि वह स्वयं अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या का जिम्मेदार है’

वह नेवढिया थाना क्षेत्र के भानु प्रताप विश्वकर्मा के माध्यम से जलालपुर थाना क्षेत्र के शिव आसरे सिंह जिनका जलालपुर में सरयू पूर्व माध्यमिक विद्यालय है जिस में चपरासी की नौकरी के नाम पर ₹07लाख उनको दिया था लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई ऐसी स्थिति में अपनी जिंदगी से आजिज आकर ऐसा अप्रिय निर्णय लिया पुलिस ने मौके मृतक के भाई की तहरीर पर मौके से मिले साथ के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है बता दे की जब सुबह काफी देर तक तक नागेश के परिवार का कोई नहीं जगा तो लोगों ने उसके भाई को फोन करके बताया। मौके पर पहुंचे भाई ने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो खुनी मंजर देखकर उसके होश उड गए। घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटियों निकिता और आयुषी, पुत्र आदर्श के शव पड़े थे। थोड़ी दूरी पर पत्नी राधिका का भी शव पड़ा था। नागेश फंदे से लटक रहा था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button