राजनीति
हादसे को दावत दे रहा ट्रांसफार्मर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

करहल मैनपुरी:जिला मैनपुरी के कस्बा करहल के घिरोर चौराहे पर मौत को दावत दे रहा ट्रांसफार्मर।ट्रांसफार्मर से कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।अक्सर इस जगह पर बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।सड़क से गुजरने वाले लोगों के द्वारा अगर सावधानी नहीं बरती गई तो इस लगे ट्रांसफार्मर से किसी का सिर संपर्क में आ सकता है।सड़क पर ट्रांसफार्मर सड़क पर लगा है साथ ही इसकी ऊंचाई सड़क से मात्र पांच फीट है।ट्रांसफार्मर के पास से गुजर जाते हैं अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं|ट्रांसफार्मर के आसपास कोई जालबंदी भी नहीं है|