Transformer : गर्मी में बढ़ा लोड तो शुरू हो गई अघोषित कटौती, जाने पूरी खबर
उन्नाव। Transformer : गर्मी में बढ़ा लोड तो शुरू हो गई अघोषित कटौती, जाने पूरी खबर…. तापमान 42.7 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही सबसे बड़ी समस्या बिजली में आ रही है। कहीं ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से धुंआ निकल रहा है तो कहीं केबल बाक्स फुंक रहे हैं। इंसुलेटर पंचर हो रहे हैं तो कहीं केबल पंचर हो रहे हैं। नतीजा घंटों की अघोषित बिजली कटौती जिसे लेकर 22 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाला विभाग भी फिलहाल कुछ भी कहने से कन्नी काट रहा है।
Transformer : इंसुलेटर पंचर हो रहे हैं तो कहीं केबल पंचर हो रहे हैं
शहर के मुहल्ला पीतांबर नगर, मोती नगर, एबी नगर, आदर्श नगर, बाबूगंज, तालिब सराय, केवटा तालाब, तकी नगर समेत में आय दिन बिजली कटौती ने भीषण गर्मी के मौसम में लोगों की नींद उड़ा रखी है। अकसर रात के समय होेने वाली अघोषित कटौती लोगों को रतजगा करने के लिए मजबूर कर देती है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
Kotwali : महिला पुरुष के विवाद को झुलसाने पहुंचे सिपाही को भीड़ ने धुना…….
लोगों का कहना है कि एक तरफ विभाग बिल वसूली पर पूरी ताकत लगा रहा है लेकिन बिजली की लाइनों में सुधार के लिए कोई कदम नही उठा रहा है। पहले सेवाएं बेहतर करनी चाहिए उसके बाद कार्रवाई पर जोर देना चाहिए। पिछले चार दिनों में शहर में बिजली व्यवस्था फाल्ट के नाम पर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
लोगों का कहना है कि एक तरफ विभाग बिल वसूली पर पूरी ताकत लगा रहा है
गुरुवार, शुक्रवार को दही चौकी क्षेत्र से 33 केवी के लाइन में जंफर फटने के साथ बिजली ने रात भर लोगों की नींद उडाये रखी। रविवार को शहर के पीडी नगर, एबी नगर में रोस्टिंग के अलावा आधे आधे घंटे के लिए बिजली की कटौती कई चक्रों में हुई। जिनका फिलहाल विभाग भी कोई हिसाब नहीं रखता है। अधिशासी अभियंता वितरण खंड एक एससी शर्मा कहते हैं कि खपत अधिक होने से लोड बढ़ रहा है। मरम्मत कार्य चल रहा है।