main slideबडी खबरें

ट्रांसजेंडर समुदाय को बढ़ावा देने के लिए शानदार पहल ‘ट्रांस टी स्टॉल’ !

एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने असम के ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के एसोसिएट वाइस चेयरमैन स्वाति बिधान बरुआ की उपस्थिति में शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन किया. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने ट्रांसजेंडर समुदाय को बढ़ावा देने के लिए पहल के तहत गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चाय स्टॉल स्थापित किया है, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने असम के ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के एसोसिएट वाइस चेयरमैन स्वाति बिधान बरुआ की उपस्थिति में शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन किया.

ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के लिए पहल

उद्घाटन समारोह के दौरान गुप्ता ने कहा कि एनएफआर ने ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के लिए पहल की है. यह पहल एनएफआर के साथ-साथ भारतीय रेलवे में भी इस तरह की पहली पहल है. गुप्ता ने कहा, यह केंद्र सरकार के किसी भी संगठन में इस तरह की पहली पहल है और एनएफआर भविष्य में इस तरह की और पहल करेगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनएफआर क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों पर ऐसे और ट्रांस टी स्टॉल संचालित करने की योजना बना रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button