राज्यराष्ट्रीय

बिना हथियार के लड़ने की ट्रेनिंग

नई दिल्ली । साल (Training) 2020 के अप्रैल-मई को में चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा (Training) किया था। गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद 2021 में ITBP के तत्कालीन महानिदेशक ने अन-आर्म्ड कॉम्बैट स्ट्रैटजी बनाने का निर्देश दिया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुई थीं।

चीनी सेना के साथ 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। हालात इतने खराब हो गए कि 4 दशक से ज्यादा वक्त बाद LAC पर गोलियां चलीं। भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे। 44 हफ्ते तक चलने वाली ट्रेनिंग अभियान में सैनिकों को 15 स्टेप्स सिखाए जाएंगे। इससे प्रशिक्षित जवान बर्फीले तूफान, हिमस्खलन और ऑक्सीजन की कमी जैसी परिस्थितियों का भी सामना कर सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button