main slide

गुजरात में फिर से हादसे का शिकार हुई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस !

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. आज सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकरा गई जिससे उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पानी की पाइप भी टूट गई है. हालांकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.  गुजरात में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन का एक बार फिर एक्सीडेंट हो गया है, ट्रेन गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना वलसाड के अतुल स्टेशन के पास की है. हादसे में ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजकर 17 मिनट की बताई जा रही है.

vande bharat
                                                           vande bharat

कहा जा रहा है कि घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही और फिर अतुल रेलवे स्टेशन से 8.43 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. दुर्घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है और बीसीयू कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. कहा जा रहा है कि घटना के बाद एक्सप्रेस की एक बोगी भी अलग हो गई थी. अबतक की मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी भी यात्री को किसी तरह के किसी नुकसान की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दो बार से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो चुकी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button