उत्तर प्रदेश

गाड़ी मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- मऊ नई ट्रेन सेवा का शुभारम्भ !

माननीय रेलमंत्री,भारत सरकार,श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर गाड़ी को किया गया रवाना | भारतीय रेल की उपलब्धियों में एक नए अध्याय का समावेश करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा मऊ से मुम्बई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) नई ट्रेन सेवा का अनुमोदन प्रदान किया गया है। मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के साथ साप्ताहिक नई गाड़ी का शुभारम्भ आज दिनांक 22 नवम्बर, 2023 को मऊ-प्रयागराज ज. ट्रेन सेवा के प्रथम संचालन का उद्घाटन माननीय रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया गया I

गाड़ी मऊ-प्रयागराज उद्घाटन ट्रेन सेवा मऊ से 16:00 बजे प्रस्थान कर मुहम्दाबाद से 16:32 बजे आजमगढ़ से 17:02 बजे, खोरासन रोड से 18:07 बजे, शाहगंज से 18:40 बजे, जौनपुर से 19:20 बजे, मडियाहूँ से 19:52 बजे, जंघई से 20:27 बजे, फूलपुर से 21:00 बजे तथा प्रयाग से 21:52 बजे छूटकर 22:15 बजे प्रयागराज ज. पहुंचेगी। यह गाड़ी अत्याधुनिक एल. एच.बी. रेक से चलायी जा रही हैं। इस रेक में लगेज सह जनरेटर यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं एल. एस. एल. आर. डी. के 01 कोच सहित 22 कोच लगाये गए हैं ।

इस गाड़ी के प्रथम आगमन के सुअवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के जौनपुर जं. स्टेशन पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में माननीय सांसद (लोकसभा), श्री श्याम सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस गाड़ी को रवाना किया I अपने संबोधन में वक्ताओं ने मऊ-मुम्बई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) नई ट्रेन के संचालन के लिये रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे भारत की अर्थ व्यवस्था की वाहक है और इस समय रेलवे को एक नई ऊँचाई दी जा रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह नई ट्रेन है। इस समय रेलवे में संरक्षा का रिकार्ड काफी अच्छा है। आज रेल मंत्रालय द्वारा पूर्वान्चल के लोगों के लिये नई ट्रेन का जो उपहार दिया गया, उससे लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है। पहले यहां के लोगों को मुम्बई जाने में काफी समस्यायें आती थी और अब सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गयी है।

मऊ का वस्त्र उद्योग देश में काफी विख्यात है। यहां की बनी साड़ियों का 50 प्रतिशत उत्पाद मुम्बई में जाता है। यह ट्रेन बुनकरों एवं किसानों की दृष्टि से भी काफी उपयोगी है। वस्त्र के साथ ही कृषि उत्पादों को यहां से मुम्बई भेजने में यह ट्रेन काफी लाभकारी होगी। इस अवसर पर श्री कृपा शंकर सिंह सहित नगर के अन्य गणमान्य अतिथि ,स्थानीय नागरिक तथा रेलवे के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button